Lok Sabha Elections: कर्नाटक की 14 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 9.21 प्रतिशत मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2024

कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर पहले दौर के लिए शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है और शुरुआती दो घंटों में अनुमानित 9.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सभी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक और सुबह की सैर करने वाले लोग मतदान करने के लिए आ रहे हैं।

निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक लगभग 9.21 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक की इन 14 लोकसभा सीटों में से सबसे अधिक 14.33 प्रतिशत मतदान दक्षिण कन्नड़ में हुआ, इसके बाद उडुपी-चिकमंगलूर में 12.82 प्रतिशत और चामराजनगर और मांड्या में सबसे कम 7.70 प्रतिशत मतदान हुआ।

बेंगलुरु शहर के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में बेंगलुरु दक्षिण में 9.08 प्रतिशत, बेंगलुरु उत्तर में 8.64 प्रतिशत और बेंगलुरु दक्षिण में 8.14 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में कांग्रेस सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा ने 11 सीटों पर और उसके गठबंधन साझेदार जद(एस) ने तीन सीटों - हासन, मांड्या और कोलार सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।

इन तीन सीटों के अलावा शुक्रवार को जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा हैं उनमें उडुपी-चिकमंगलुरु, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण और चिकबल्लापुर शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

‘अगस्त 2019 के विश्वासघात’ का जवाब है लोगों की व्यापक भागीदारी : Omar Abdullah

West Bengal में लोगों ने लगातार तीसरी बार Modi सरकार बनने का जताया विश्वास

Lucknow में SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, BJP की चिंता मुश्किलें

धोनी CSK परिवार का हिस्सा या मेंटोर नहीं रहेंगे तो मुझे आश्चर्य होगा : Matthew Hayden