Lok Sabha चुनाव : निर्वाचन आयोग बंगाल में मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती करेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान वाले तीन लोकसभा क्षेत्रों में 98 प्रतिशत मतदान केंद्र ‘‘संवेदनशील’’ हैं इसलिए इन सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी।

उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘दूसरे चरण के मतदान में इन सीटों पर 98 फीसदी मतदान केंद्रों की पहचान ‘संवेदनशील’ के तौर पर की गई है। इसके चलते सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, मतदान के दिन किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 272 कंपनियां होंगी।’’ इसके अलावा, राज्य के पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

हरियाणा में बस में आग लगने से लोगों की मौत होने का समाचार अत्यंत दुखद : Droupadi Murmu

महिला पर अत्याचार का किसी को नहीं अधिकार, स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में भड़के कांग्रेस नेता ने कर दी ये मांग

जिद्दी से जिद्दी पेट की चर्बी होगी दूर, बस पिएं जामुन और दालचीनी की ड्रिंक, नोट करें रेसिपी

Shivling Puja: भगवान शिव और मां पार्वती के अलावा शिवलिंग पर विराजते हैं ये देवी-देवता, आप भी लें आशीर्वाद