TRS, कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2018

नयी दिल्ली। तेलंगाना में रक्षा भूमि की मांग को लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों और राफेल मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही आज कई बार बाधित हुई। आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर टीआरएस के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। टीआरएस सदस्य तेलंगाना के लिये रक्षा भूमि की मांग कर रहे थे। टीआरएस सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के दौरान पांच मिनट के लिये स्थगित करनी पड़ी।

शून्यकाल में टीआरएस सदस्य जितेन्द्र रेड्डी ने राज्य के नये सचिवालय के निर्माण एवं विकास योजना के लिये तेलंगाना को रक्षा भूमि प्रदान करने के पूर्व में किये गए वादे को पूरा करने की मांग की। टीआरएस सदस्यों ने सदन में मौजूद गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बयान देने की मांग की। गृह मंत्री के बयान नहीं देने पर टीआरएस सदस्य आसन के पास आकर नारेबाजी करने लगे।

इसी बीच कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने राफेल सौदे में कथित गड़बड़ी का मुद्दा उठाया और इसकी संयुक्त संसदीय समिति :जेसीपी: से जांच कराने की मांग की। राफेल सौदे के विषय को उठाते हुए कांग्रेस सदस्य भी आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे । इस दौरान अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शोर शराबे में ही आदिवासी दिवस के अवसर पर कुछ सदस्यों को शून्यकाल में बात रखने का अवसर दिया।

सदस्यों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर करीब 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी। दोपहर एक बजे कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सदस्यों ने राफेल मुद्दे को उठाना जारी रखा । इस दौरान वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी से संबंधित संशोधन विधेयक पर चर्चा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। कांग्रेस सदस्यों के शोरशराबे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

तेलंगाना में रक्षा भूमि की मांग को लेकर टीआरएस सदस्य ‘‘हमें न्याय चाहिए’’ और ‘‘कहां गया सबका साथ सबका विकास’’ के नारे लगा रहे थे। टीआरएस सदस्य मांग कर रहे थे कि जिस तरह से रक्षा उपयोगों के लिए कर्नाटक को जमीन दी गई है, उसी तरह से तेलंगाना को भी दी जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चार दिन से वे गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित विभिन्न मंत्रियों के पास जा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए