राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2019

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम बिरला ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। कोविंद से मिलने बिरला राष्ट्रपति भवन गए और इसके बाद उन्होंने नायडू से उनके आवास पर मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों शिष्टाचार मुलाकात थी। राष्ट्रपति कार्यालय ने कोविंद और बिरला की एक तस्वीर भी ट्वीट की।

 

उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने भी एक तस्वीर पोस्ट की। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे विश्वास है कि सार्वजनिक जीवन में लंबा अनुभव रखने वाले बिरला सर्वश्रेष्ठ संसदीय परिपाटी और परंपराओं को बरकरार रखते हुए संसदीय लोकतंत्र को देश में मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे। राजस्थान के कोटा से दो बार के सांसद बिरला को बुधवार को सर्वसम्मति से लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया।

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: PlayOff की दौड़ में बने रहने के लिये लखनऊ को हराने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

Rahul Gandhi Jharkhand Rally | मोदी ने 10 साल में 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोडों लोगों को लखपति बनाएंगे, राहुल गांधी बयान

3 साल के बच्चे की ड्राई आइस खाने की वजह से जान चली गई, आखिर यह सेहत के लिए हानिकारक क्यों है?

The New York Time , The Washington Post और Associated Press को मिला Pulitzer Prize