लोकायुक्त छापों में दो करोड़ से ज्यादा की बेहिसाब संपत्ति का मालिक निकला अफसर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के स्थानीय निकाय के एक आला ​अधिकारी के ठिकानों पर आज छापे मारे और उसकी दो करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया। लोकायुक्त पुलिस की उज्जैन इकाई के अधीक्षक गीतेश गर्ग ने बताया कि उज्जैन नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र कुमार जैन के खिलाफ शिकायत मिली है कि उन्होंने भ्रष्ट तरीकों से बड़े पैमाने पर संपत्ति अर्जित की है। इस शिकायत पर उनके उज्जैन और इंदौर स्थित घरों पर छापे मारे गए।

उन्होंने बताया कि जैन वर्ष 1983 से प्रदेश सरकार की सेवा में हैं। उन्होंने वेतन और आय के अन्य वैध जरियों से अब तक लगभग एक करोड़ रुपये कमाये हैं, जबकि लोकायुक्त पुलिस के छापों में उनकी दो करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। गर्ग ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के छापों से पता चला कि जैन की बेहिसाब संपत्ति में इंदौर में फ्लैट, तीन मंजिला हॉस्टल और वाणिज्यिक परिसर शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैन के घर से लगभग तीन लाख रुपये की नकदी बरामद की गयी है। उनके और उनके परिवारवालों के करीब 10 बैंक खातों की जानकारी भी मिली है। गर्ग ने बताया कि विस्तृत जांच और मूल्यांकन के बाद सरकारी अधिकारी की बेहिसाब संपत्ति का आंकड़ा बढ़ सकता है।

 

प्रमुख खबरें

पेंटागन की चेतावनी, लद्दाख के बाद अब Arunachal Pradesh बनेगा भारत-चीन विवाद का नया केंद्र

Christmas Day 2025: क्रिसमस का जुनून, 25 दिसंबर को जगमगाता भारत, ईसा मसीह के जन्म का खास संदेश

Bangladesh में देसी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन