ऐसा लगता है केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह के बीच वर्चस्व का एक युद्ध शुरू हो रहा है: दिल्ली भाजपा

By प्रेस विज्ञप्ति | Apr 05, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा सचिव श्री हरीश खुराना और मीडिया विभाग प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि जेल से आने वाला मनीष सिसोदिया का पत्र लंबे समय बाद आया है और यह उनकी राजनीतिक मौजूदगी को साबित करने का प्रयास लगता है।


पिछले दो हफ्तों से अरविंद केजरीवाल को पत्र भेजने का अद्भुत हीरो बना दिया गया है और जमानत पर रिहाई के बाद संजय सिंह को "आप" के पोस्टर बॉय के रूप में उभारा गया है। ऐसा लगता है कि इसीलिए मनीष सिसोदिया ने अपना खबरों के समय का हिस्सा पाने के लिए यह पत्र भेजा है।


दिल्ली भाजपा के अधिकारियों ने कहा है कि आश्चर्यजनक है कि आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया के पत्र पर वह उत्साह नहीं दिखाया है जो पार्टी ने सोशल मीडिया या मीडिया में केजरीवाल के हाल के पत्रों पर दिखाया है। ऐसा लगता है केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह के बीच वर्चस्व का एक युद्ध शुरू हो रहा है।

प्रमुख खबरें

योगी बोले: राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल अटल जी की विरासत को अमर रखेगा; PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

चंद्रशेखर का बड़ा आरोप: केरल में 10 साल से भ्रष्टाचार कर रहे विजयन

पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने कपिल शर्मा शो में हिस्सा नहीं लिया, फैंस ने क्रिकेटर को किया मिस

पीएम मोदी का ओलंपिक सपना: 2036 में युवा लाएंगे मेडल, खेल महोत्सव बनेगा प्रतिभा का मंच