By अनन्या मिश्रा | May 05, 2025
इस तेल से करें हाथों की मालिश
बता दें कि बादाम स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है और बादाम का तेल स्किन के लिए लाभकारी होता है। बादाम के तेल में कई गुण और विटामिन पाए जाते हैं। बादाम का तेल स्किन की नमी बनाए रखने और त्वचा में कसाव लाने का काम करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लें।
अब थोड़ा सा बादाम का तेल अपने हाथों में लें।
फिर इस तेल से हाथों की अच्छे से मसाज करें।
इस उपाय को सप्ताह में दो दिन जरूर करें।
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
एलोवेरा जेल में कई सारे गुण पाए जाते हैं और यह सभी गुण त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। एलोवेरा जेल में एंटी-ऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। जोकि स्किन पर ग्लो लाने का काम करते हैं। साथ ही यह स्किन को टाइट और कोमल बनाने में सहायता करते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले हाथों को अच्छे से साफ कर लें। उसके बाद एलोवेरा पत्ते से जेल निकालें अब इस जेल को हाथों पर अप्लाई करें और फिर 20 मिनट बाद अपने हाथों को ठंडे पानी से धो लें। इस उपाय को सप्ताह में दो बार करना चाहिए।