हैदराबाद में भगवान गणेश को 580 किलो के लड्डू का भोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2018

हैदराबाद। यहां फिल्म नगर देव सन्निधानम (मंदिर परिसर) में स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति को ‘महा प्रसाद’ के रूप में आज यानी गुरूवार को 580 किलो वजन के ‘लड्डू’ का भोग लगाया गया। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में तापेश्वरम में सुरुचि फूड द्वारा यह मिष्ठान तैयार किया गया। सुरुचि फूड के प्रवक्ता यू आर राजू ने पीटीआई को बताया कि इस लड्डू की कीमत तीन लाख रूपये है। 

उन्होंने बताया कि पिछले साल गजानन को 500 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया था। राजू ने बताया कि इस मिष्ठान को बनाने में 220 किलो चीनी, गाय के दूध से बना 145 किलो घी, 175 चने का आटा, 25 किलो काजू, 13 किलो बादाम, तीन किलो इलाइची और एक किलो हरे कपूर का उपयोग किया गया। सुरुचि फूड खैराबाद गणेश को चढ़ाने के लिए ‘महा प्रसाद’ लड्डू तैयार करता है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA