भारत-ब्रिटेन संबंधों के 'सेतु' लॉर्ड मेघनाद देसाई नहीं रहे, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

By अभिनय आकाश | Jul 30, 2025

प्रख्यात ब्रिटिश-भारतीय अर्थशास्त्री, सांसद और जन बुद्धिजीवी लॉर्ड मेघनाद देसाई का मंगलवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंदन में उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद गुरुग्राम के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। नेताओं और सहयोगियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देसाई को एक प्रतिष्ठित विचारक और भारत और ब्रिटेन के बीच एक सेतु के रूप में याद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में जन्मे देसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद और विचारक देसाई ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “प्रतिष्ठित विचारक, लेखक और अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई जी के निधन से व्यथित हूं। मोदी ने कहा वह (मेघनाद देसाई) हमेशा भारत और भारतीय संस्कृति से जुड़े रहे। उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत बनाने में भी भूमिका निभाई। हमारी चर्चाओं को हमेशा याद रखूंगा, जहां उन्होंने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए थे। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जयशंकर के संसद में दिये गये भाषणों का पूरा निचोड़ ये रहा

पद्म भूषण से सम्मानित देसाई का जन्म 1940 में गुजरात के वडोदरा में हुआ था। 1963 में पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने के बाद, वे 1965 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में दाखिला लेने के लिए लंदन चले गए, जहाँ उन्होंने लगभग चार दशकों तक अध्यापन किया। 1991 में, उन्हें लेबर पार्टी के एक सहकर्मी के रूप में ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में पदोन्नत किया गया।

इसे भी पढ़ें: मैं उनको कहना चाहता हूं, वो कान खोलके सुन ले... राज्यसभा में अचानक ऐसा क्यों बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

हाउस ऑफ लॉर्ड्स के एक साथी सदस्य, लॉर्ड रामी रेंजर ने उन्हें "समुदाय का एक स्तंभ बताया, जिन्होंने अथक परिश्रम किया और संसद भवन में गांधी स्मारक प्रतिमा सहित कई सराहनीय कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिस पर मैंने उनके साथ मिलकर काम किया था। देसाई अपनी अकादमिक दृढ़ता, स्वतंत्र राजनीतिक विचारों और सार्वजनिक संवाद के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। वे एक विपुल लेखक भी थे, जिन्होंने वैश्विक अर्थशास्त्र, राजनीति और भारत की विकास यात्रा पर व्यापक रूप से लिखा।

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना