पीएल पुनिया का दावा, विधानसभा चुनावों की तरह पूरे देश में वापसी करेगी कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2019

लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने गुरूवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे देश में एक बार फिर से वापसी करेगी और जिस तरह पार्टी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीती है उसका असर पूरे देश में दिखाई देगा। छत्तीसगढ़ के प्रभारी पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सभी 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव जीतेगी और इस तरह के नतीजे पूरे देश में दिखाई देंगे। इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों की तरह ही पूरे देश में जनता का मूड है। लोगों का कहना था कि वे भाजपा सरकार की नीतियों से खुश नहीं है न ही केंद्र सरकार की और न ही राज्य सरकार की।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के 18 और उम्मीदवारों की सूची जारी, पुनिया के बेटे को भी मिला टिकट

उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा नेतृत्व को नकार दिया है। चुनाव के समय वे अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं लेकिन वह पिछले लोकसभा चुनाव के समय जनता से किये गये वायदे पूरे न करने पर कुछ नहीं बोल रहे क्योंकि उन्होंने (भाजपा ने) जनता के लिये कुछ किया ही नहीं है। कांग्रेस नेता पुनिया ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल लोगों के उत्पीड़न में लगी रही है। जनता विरोधी कार्यों जैसे नोटबंदी ,जीएसटी से लोगों का कुछ भला नहीं हुआ बल्कि नोटबंदी की वजह से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। पुनिया ने दावा किया कि कांग्रेस ने भाजपा की तरह सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का कभी गलत इस्तेमाल नहीं किया।

प्रमुख खबरें

World Athletics Day 2024: हर साल 07 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एथलेटिक्स डे, जानिए इसका इतिहास

Rabindranath Tagore Birth Anniversary: नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे रवींद्रनाथ टैगोर, जानिए रोचक बातें

Third Phase Voting : महाराष्ट्र की 11 सीट पर सुबह नौ बजे तक 6.64 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान में क्या-क्या हुआ? बंगाल में हुई वोटिंग के समय ताज़ा झड़पें, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने डाला अपना वोट