कोविड-19: दिल्ली में त्योहारी मौसम को लेकर उपराज्यपाल ने जारी किये निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यापल अनिल बैजल ने शुक्रवार को अधिकारियों को शहर में त्योहारी मौसम के दौरान कोविड-19 से बचने के लिये उठाए जा रहे कदमों का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 हालात का जायजा लेने के लिये हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह निर्देश दिये। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण दर में गिरावट जारी, अबतक 10 करोड़ से अधिक जांच हुई

बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र मौजूद थे। उपराज्यापल के कार्यालय से जारी बयान में बैजल के हवाले से कहा गया है, यह त्योहारी सीजन काफी महत्वपूर्ण है। महामारी से बचाव के लिये मिलकर बेहतर ढंग से काम करें। उन्होंने महामारी से बचाव के लिये अधिकारियों को सभी ऐहतियाती कदमों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिये उठाए जा रहे कदमों की निरंतर निगरानी करने की भी हिदायत दी।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी