पुडुचेरी: किरण बेदी ने विनियोग विधेयक को पेश किए जाने की सशर्त मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2018

पुडुचेरी। पुडुचेरी की उप - राज्यपाल किरण बेदी ने विधानसभा में विनियोग विधेयक पेश किए जाने को सशर्त मंजूरी दी है। बेदी ने कहा है कि सदन की कार्यवाही में भाजपा के तीन मनोनीत विधायकों को हिस्सा लेने की अनुमति देकर उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन किया जाए। बिजली विभाग के दौरे के बाद पत्रकारों से बातचीत में बेदी ने कहा कि उनके दफ्तर को तीन मनोनीत विधायकों के बाबत उच्चतम न्यायालय का संवाद प्राप्त हुआ था, ताकि उस हिसाब से कदम उठाया जाए और वे विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले सकें। उप - राज्यपाल ने कल रात विनियोग विधेयक को विधानसभा में पेश करने की मंजूरी दे दी। बेदी ने कहा कि इसमें शर्त यह है कि तीन मनोनीत विधायकों के संबंध में उच्चतम न्यायालय के अंतरिम आदेश का पालन किया जाए।

उन्होंने विनियोग विधेयक स्वीकार करने के लिए अपनी सिफारिश स्पीकर को भेजते हुए उनसे अनुरोध किया कि वह इस अहम वित्तीय कदम के लिए फिर से विधानसभा का सत्र बुलाएं। गौरतलब है कि उप - राज्यपाल की मंजूरी के अभाव में पिछले विधानसभा सत्र में विनियोग विधेयक पेश नहीं किया जा सका था। विधानसभा की कार्यवाही 19 जुलाई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई थी। विनियोग विधेयक को पेश किए जाने की मंजूरी नहीं दिए जाने पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने बेदी की आलोचना की थी। 

प्रमुख खबरें

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण में मात्र आठ प्रतिशत महिला उम्मीदवार

शिअद 1996 के बाद पहली बार पार्टी के चिह्न पर Gurdaspur लोस सीट से चुनाव लड़ेगी

Uttarakhand । नैनीताल के जंगलों में लगी आग को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बुझाया गया

Air Taxi से दिल्ली से गुड़गांव का सफर सिर्फ 7 मिनट में, इंडिगो जल्द शुरू करेगी सेवा