लखनऊ की महिला ने अपने मासूम बच्चे के इलाज की गुहार लगाई, मुख्यमंत्री ने तत्काल करवाई व्यवस्था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन के दौरान लखनऊ की एक मां की गुहार सुनते ही उसके सात माह के बीमार बच्चे के उपचार की तत्काल व्यवस्था कराई। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

बयान के अनुसार, लखनऊ के राजेंद्र नगर निवासी एक महिला जनता दर्शन में पहुंची और अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए हृदय रोग से पीड़ित अपने सात माह के बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की।

मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को एंबुलेंस के माध्यम से किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) भेजा, जहां बच्चे का उपचार तुरंत शुरू कर दिया गया। जनता दर्शन में प्रदेशभर से 60 से अधिक फरियादी पहुंचे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान बुलंदशहर निवासी अर्धसैनिक बल के एक जवान की जमीन पर कब्जे से संबंधित शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा, “आपकी ड्यूटी देश की सीमा और आंतरिक सुरक्षा में लगी होगी। आप अपनी ड्यूटी निभाइए, आपके परिवार की जिम्मेदारी सरकार की है।”

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मामले की जांच कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। जनता दर्शन में जमीन कब्जा, आर्थिक मदद, पुलिस, बिजली सहित कई विभागों से संबंधित शिकायतें लेकर लोग पहुंचे थे, जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया।

प्रमुख खबरें

Gurugram के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?

Trump ने Venezuela में ‘प्रतिबंधित तेल टैंकरों’ की नाकेबंदी का आदेश दिया, मादुरो पर दबाव बढ़ा