Bangladesh में हिंदू अल्पसंख्यकों की लिंचिंग जारी, भारत-विरोधी सोच को मिल रहा बढ़ावा

By अंकित सिंह | Dec 26, 2025

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश धीरे-धीरे भारत-विरोधी भावनाओं का केंद्र बनता जा रहा है और इस स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। एएनआई से बात करते हुए, कांग्रेस सांसद ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हुए हमलों की निंदा करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को निशाना बनाना और उन पर अत्याचार करना बेहद गलत है।

 

इसे भी पढ़ें: लाखों लोगों के सामने हिंदुओं को लेकर तारिक रहमान ने किया ऐसा ऐलान, कट्टरपंथी हैरान!


मसूद ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति निश्चित रूप से चिंताजनक है। बांग्लादेश भारत-विरोधी भावनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। हमें प्रभावी कदम उठाने चाहिए... बांग्लादेश में लोगों को धर्म के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है और उन पर अत्याचार किया जा रहा है, जो बहुत बुरा है। इससे पहले, विदेश मामलों के पूर्व राज्य मंत्री एमजे अकबर ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए उस पर देश में अल्पसंख्यकों पर हो रही लगातार लिंचिंग और हमलों के बीच चरमपंथी ताकतों को खुश करके हिंदुओं के प्रति नफरत को एक विचारधारा के रूप में बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।


बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की हाल ही में हुई लिंचिंग की घटनाओं पर एएनआई से बात करते हुए अकबर ने कहा कि बांग्लादेश "तुष्टीकरण के एक गंभीर संकट" का सामना कर रहा है, जहां सत्ता में मौजूद सबसे चरमपंथी ताकतों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली मौजूदा अंतरिम सरकार की व्यापक शासन विफलता पर प्रकाश डाला और आरोप लगाया कि सत्ता प्रतिष्ठान अपनी राजनीतिक अस्तित्व को बनाए रखने के लिए इन तत्वों को पनाह दे रहा है, जिसके चलते ऐसे अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है।


पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश तुष्टीकरण के एक गंभीर संकट से गुजर रहा है। देश की सबसे क्रूर ताकतों को तुष्टीकरण दिया जा रहा है। ऐसे लोग जो हिंदुओं से नफरत को एक विचारधारा मानते हैं। वे यह नहीं समझते कि नफरत कोई विचारधारा नहीं है। लेकिन उनके अपराध को इस तथ्य से बढ़ावा मिल रहा है कि वहां का सत्ता प्रतिष्ठान इसे पनपने दे रहा है। देश के सामने आने वाली सबसे बड़ी समस्याओं में से एक यह है कि मौजूदा अंतरिम सरकार में शासन की बिल्कुल भी समझ नहीं है। ये बयान बांग्लादेश से दो हिंदू युवकों की लिंचिंग की घटनाओं के सामने आने के बाद आए हैं।


बुधवार को डेली स्टार ने खबर दी कि राजबारी के पांगशा उप-जिले के कालीमोहोर संघ के होसेनडांगा गांव में अमृत मंडल नामक एक हिंदू युवक की जबरन वसूली के आरोप में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस को कल रात सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और सम्राट को गंभीर हालत में बचाया। मंडल की हत्या बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या और शव जलाने की घटना के कुछ दिनों बाद हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: 17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?


18 दिसंबर को एक कपड़ा कारखाने में काम करने वाले दीपू चंद्र दास को कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को फांसी पर लटकाकर आग लगा दी। डेली स्टार ने मयमनसिंह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अब्दुल्ला अल मामून के हवाले से बताया कि कारखाने के एक अधिकारी ने भालुका पुलिस को सूचित किया था कि श्रमिकों के एक समूह ने दीपू पर कारखाने के अंदर हमला किया और उस पर फेसबुक पोस्ट में "पैगंबर हजरत मुहम्मद (PBUH) के बारे में अपमानजनक टिप्पणी" करने का आरोप लगाया। हालांकि, मैमनसिंह में रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी)-14 कंपनी के कमांडर मोहम्मद शम्सुज्जमान ने द डेली स्टार को बताया कि जांचकर्ताओं को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे यह पता चले कि मृतक ने फेसबुक पर ऐसा कुछ पोस्ट या लिखा था जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती थी।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत