Maa Trailer Out: काजोल अपनी बेटी को बचाने के लिए राक्षस से करेंगी लड़ाई, एक्ट्रेस ने किया बेहतरीन अभिनय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2025

अभिनेत्री काजोल की अगली फिल्म 'माँ' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसमें वह अपनी बेटी को राक्षसों से बचाती नज़र आ रही हैं। काजोल फिल्म 'माँ' से हॉरर फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। ट्रेलर काफी दमदार है। इसकी शुरुआत काजोल से होती है, जबकि उनकी बेटी कार चला रही होती है। बाद में, माँ और बेटी एक अनजान जगह पर पहुँचती हैं, जहाँ उन्हें एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। जहाँ 'शैतान' में हमने अजय को अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी को आर माधवन से बचाते हुए देखा था, वहीं यहाँ काजोल अपनी बेटी को एक पेड़ पर रहने वाले एक अनजान राक्षस से बचाती नज़र आ रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Param Sundari First Look | Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra ​​की साउथ मीट नॉर्थ लव स्टोरी


माँ का ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत काजोल से होती है, जो अपनी बेटी को पीछे की सीट पर चुपचाप बैठाकर कार चला रही होती हैं। जैसे ही दोनों एक अनजान जगह पर पहुँचती हैं, वे जल्द ही खुद को एक अजीबोगरीब स्थिति में पाती हैं। वे एक ऐसे गाँव में पहुँचती हैं जहाँ पिछले चार महीनों से लड़कियाँ गायब हो रही हैं। इस दौरान काजोल अपनी बेटी को एक पेड़ पर रहने वाले राक्षस से बचाती नजर आती हैं, जिसका नाम है दोइतो। फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह और सूर्य शिखा दास भी हैं।


फिल्म के बारे में

काजोल की यह फिल्म एक हॉरर, सुपरनैचुरल ड्रामा है। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। फिल्म का निर्माण देवगन फिल्म्स ने किया है। फिल्म मां 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हिंदी के अलावा यह फिल्म तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषाओं में भी रिलीज होगी।

 

इसे भी पढ़ें: Box Office Report | भूल चूक माफ़, केसरी वीर, मिशन इम्पॉसिबल 8 ने अब तक कितनी कमाई की?


फिल्म को शैतान से जोड़ा जा रहा है

फिल्म मां को 'शैतान' से जोड़ा जा रहा है। फिल्म 'शैतान' में आर माधवन ने निगेटिव रोल निभाया था। इस फिल्म में आर माधवन भी निगेटिव रोल में हैं। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने भी कहा है कि इस फिल्म को 'शैतान' से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

 

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 


प्रमुख खबरें

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत