Macrotech Developers का 2023 में अपने कर्ज में 40 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2023

नयी दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का लक्ष्य इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक अपने शुद्ध कर्ज को करीब 40 प्रतिशत कम कर 5,000 करोड़ रुपये पर लाने का है। मैक्रोटेक डेवलपर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक अभिषेक लोढ़ा ने यह बात कही है। मुंबई की मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है। अभिषेक लोढ़ा ने पीटीआई-के साथ साक्षात्कार में कहा कि भारत के आवासीय रियल एस्टेट बाजार का दीर्घावधि का वृद्धि परिदृश्य काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि बिक्री बुकिंग और नकदी प्रवाह इस वित्त वर्ष में अबतक बहुत मजबूत रहा है, जिसके परिणामस्वरूप दिसंबर तिमाही में कंपनी का कर्ज 753 करोड़ रुपये घटकर 8,042 करोड़ रुपये रह गया।

लोढ़ा ने कहा, ‘‘हम इस वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज को 1,000 करोड़ रुपये घटाकर करीब 7,000 करोड़ रुपये करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’ कंपनी की योजना हर तिमाही में कर्ज में 500-800 करोड़ रुपये की कमी लाने का है। लोढ़ा ने कहा, ‘‘इस कैलेंडर वर्ष के अंत हमारा शुद्ध कर्ज घटकर करीब 5,000 करोड़ रुपये रह जाएगा।’’हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि कंपनी का शून्य ऋण की इकाई बनने का लक्ष्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें: General budget में विनिवेश की सूची में और कंपनियों को जोड़े जाने की उम्मीद कम

चालू वित्त वर्ष के दौरान अबतक के कुल परिचालन प्रदर्शन पर लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने सभी तीन प्रमुख क्षेत्रों- बिक्री बुकिंग, मार्जिन और भविष्य की वृद्धि के लिए नए जमीन के टुकड़ों के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है। दिसंबर तिमाही में मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग 16 प्रतिशत बढ़कर 3,035 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में 9,039 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची हैं। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 5,570 करोड़ रुपये रहा था।

प्रमुख खबरें

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

प्रियंका गांधी रायबरेली, अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी

Mumbai North East BJP Candidate Mihir Kotecha ने विपक्ष पर साधा निशाना, काँग्रेस को कहा डूबती नैया

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi