मैडम मुझे खेत तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर दिलवा दो! कलेक्टर टीना डाबी के सामने किसान ने रखी ऐसी डिमांड

By अभिनय आकाश | Jan 29, 2025

राजस्थान में बाड़मेर की जिला कलेक्टर और प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी टीना डाबी उस समय हैरान रह गईं जब एक ग्रामीण ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक जन सुनवाई के दौरान उनसे एक असामान्य सी मांग कर दी। ग्रामीण ने कहा कि उनके घर और खेत तक पहुंचने के लिए एक हेलीकॉप्टर दिलवा दीजिए। मांगीलाल ने यह अजीब मांग तब की जब डाबी मंगलवार को सेड़वा में जन शिकायतें सुन रही थीं। परेशान किसान ने दावा किया कि प्रशासन को उसे एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराना चाहिए क्योंकि कथित तौर पर अतिक्रमण के कारण उसके खेत तक पहुंचने के लिए कोई अन्य साधन नहीं है। जोरापुरा निवासी मांगीलाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर तक पहुंचने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके खेत तक भी उचित सड़क नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: बजरंग दल के सदस्यों की जानकारी एकट्ठा करने का दिया थानों को संदेश, तभी वायरलेस पर आ गया SP के ट्रांसफर का आदेश

किसान ने आरोप लगाया कि वह सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और पुलिस की मदद से सड़क बनाने में कामयाब रहा। मांगीलाल ने कहा, हालांकि, खेराजाराम नाम के एक शिक्षक ने सड़क पर अतिक्रमण कर लिया था और जमीन पर जीरा बो दिया था। इस प्रकार, उसके पास अपने घर या अपने खेत तक पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है। उन्होंने शिकायत में कहा कि खेत तक जाने के लिए कोई अन्य साधन नहीं है जिसके कारण मैं फसल नहीं काट पा रहा हूं। ऐसी स्थिति में मांगीलाल ने दावा किया कि उनके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जानी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बहरोड़ में दो व्यक्ति 50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी के साथ पकड़े गए: पुलिस

अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए, मांगीलाल ने बाड़मेर अधिकारियों की लापरवाही को भी उजागर किया और सरकारी कर्मचारियों पर एक ग्रामीण को परेशान करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। अब देखना यह है कि टीना डाबी किसानों की समस्या के समाधान के लिए क्या कदम उठाती हैं। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील