By Prabhasakshi News Desk | Feb 23, 2025
बॉलीवुड की लीजेंड्री एक्ट्रेस मधुबाला को आखिर कौन नहीं जानता है। उनकी खूबसूरत अदाकारों में गिनती होती थी। लेकिन वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चाओं में रहीं। आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही वाकयों के बारे में बताने जा रहे हैं। आज ही के दिन यानी की 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में मधुबाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मधुबाला एक ऐसी अदाकार थीं, जिन्हें लोग आज भी इतने सालों बाद नहीं भूले। उनके पास नाम, शोहरत और एक सच्चा प्रेमी था।
प्रारम्भिक जीवन
मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था। उनके बचपन का नाम 'मुमताज जहां देहलवी' था। मधुबाला के जन्म से ही उनके दिल में छेद था और फेफड़ों में भी परेशानी थी। कहा जाता है कि वे बाहर से जितनी खुश रहती थीं अंदर से वे उतनी ही तकलीफ में रहती थीं। मधुबाला बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी, इस सपने को उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ पूरा किया। महज नौ साल की उम्र में ही मधुबाला फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल हो चुकी थीं।
शुरुआती सफर
मशहूर अभिनेत्री मधुबाला को 14 साल की उम्र में पहला ब्रेक फिल्म 'बसंत' में मिल गया था। इसके बाद उनकी किस्मत चमकी और फिल्म ‘महल’ ने स्टार बना दिया। उस समय वे महज 15 साल की थी। इसके बाद मधुबाला ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में दीं। उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई थी कि हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक फ्रैंक कापरा उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, मधुबाला इसके लिए राजी नहीं हुईं।
गंभीर बीमारियों ने जकड़ा
इस दौरान मधुबाला की बचपन की बीमारी एक फिर उभरी और दिल की बीमारी के साथ-साथ उन्हें कई अन्य बीमारियों ने जकड़ लिया। फेफड़ों में समस्या होने के चलते मधुबाला खून की उल्टियां करने लगी थीं। साल 1954 में फिल्म 'चालाक' की शूटिंग के दौरान मधुबाला ने खून की उल्टियां करने लगी। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने को कहा, लेकिन उन्होंने फिर भी काम जारी रखा। फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की शूटिंग के दौरान मधुबाला की सेहत में ज्यादा गिरावट आने लगी। इन बीमारियों ने मधुबाला को इस कदर तोड़ दिया को वे नौ सालों तक वो बिस्तर पर ही पड़ी रहीं। इसके बाद आज ही के दिन 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।