मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार ने The Kashmir Files को किया कर मुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2022

मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार ने रविवार को हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को राज्य में कर मुक्त करने का फैसला किया। कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को भाजपा नीत मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में कर मुक्त करने का निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी हिंदुओं द्वारा 1990 के दशक में सामना किए गए दर्द, पीड़ा, संघर्ष और मानसिक आघात का दिल को झकझोर देने वाला वर्णन किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसको अधिक से अधिक लोगों को देखने की जरुरत है। इसलिए हमने इसे मध्यप्रदेश में कर मुक्त करने का निर्णय लिया है।’’ चौहान ने इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ भी दी हैं। वहीं गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि 11 मार्च को प्रदर्शित हुई को फिल्म को कर मुक्त करने का फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया। इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है और निर्माण जी स्टुडियो ने किया है। यह फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी हिंदू समुदाय के लोगों की लक्षित हत्या के बाद समुदाय के लोगों के घाटी से पलायन पर आधारित हैइस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल हैं। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर बनी यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है और अनुपम खेर, पल्लवी जोशी एवं मिथुन चक्रवर्ती ने इसमें अभिनय किया है। 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा