Madhya Pradesh: भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर के निकट गाय से टकराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2023

ग्वालियर। हाल ही में शुरू हुई हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस बृहस्पतिवार शाम को मध्य प्रदेश में ग्वालियर स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एक रेलवे अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रानी कमलापति जाने वाली ट्रेन (संख्या 20172) शाम करीब सवा छह बजे गाय से टकराई और करीब 15 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही।

इसे भी पढ़ें: Kerala: कोच्चि जल मेट्रो में दूसरे दिन 7,000 से अधिक लोगों ने सवारी की

उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ग्वालियर जिले में डबरा की ओर जाने वाली रेल की पटरियों पर अचानक गाय आ गई। अधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त हिस्से की आवश्यक मरम्मत के बाद ट्रेन ने अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अप्रैल को रानी कमलापति (भोपाल) और हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के बीच इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना