Madhya Pradesh Chambal tragedy: दो शव और बरामद होने से मरने वालों की संख्या सात हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2023

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में चंबल नदी में डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। सोमवार को दो शव और बरामद किए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि दो शव मिलने के साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है और सभी लापता लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है। मुरैना के तेंतरा थाने के निरीक्षक धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि सोमवार को लवकुश सिंह (12), ब्रजमोहन (17) के शव मिले हैं। राजस्थान में करौली जिले के एक मंदिर में जाने के लिए चंबल नदी पार करने के दौरान मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के 17 श्रद्धालुओं उसमें में बह गए थे।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में नाबालिग की हत्या के दोषी पांच लोगों को आजीवन कारावास

इन लोगों ने यह सोचकर नदी को पैदल पार करने का प्रयास किया कि पानी उथला है, लेकिन वे पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से 10 लोग तैरकर सुरक्षित किनारे तक पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के गोताखोरों ने शवों को नदी से निकाला। पुलिस ने कहा कि जीवित बचे लोगों में से सात राजस्थान की ओर नदी तट पर पहुंचे और तीन मध्य प्रदेश की ओर पहुंचे। समूह के दो व्यक्तियों - देवकीनंदन (50) और कल्लो बाई, (45) के शव शनिवार को ही बरामद हो गए थे, जबकि तीन अन्य रुकमणी (24), अलोपा बाई (45) और रश्मी (19) के शव रविवार को मिले थे।

प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया