खतरे में कमलनाथ सरकार, भाजपा ने की शक्ति परीक्षण की मांग

By अंकित सिंह | May 20, 2019

एग्जिट पोल आने के बाद भाजपा का उत्साह चरम पर है। एग्जिट पोल के अनुसार अगर लोकसभा चुनाव के परिणाम आते है तो इसका असर कुछ राज्यों की सरकारों पर भी पड़ेगा जिसकी शुरूआत मध्यप्रदेश से हो गई है। जी हां, मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करते हुए दावा किया कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में चल रही है। वहीं सरकार की तरफ से कहा गया है कि हम मजबुती से सरकार चला रहे है और भाजपा दिन में सपने देखना बंद करें। 

गोपाल भार्गव ने कहा कि मझे नेताओं के खरीद फरोख्त पर विश्वास नही है और कमलनाथ सरकार ऐसे ही गिर जाएगी क्योंकि मुझे लगता है कि इसका समय आ गया है और इन्हें जल्द ही जाना होगा। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा सत्र के लिए राज्यपाल को पत्र भेज रहे हैं क्योंकि बहुत सारे मुद्दे हैं। इससे पहले भाजपा लगातार यह दावा करती आ रही है कि मध्यप्रदेश में लंगड़ी-लुल्ली सरकार है जिसने कर्जमाफी के नाम पर जनता से छल किया है।

इसे भी पढ़ें: छोटे दलों के समर्थन से रेंगने वाली गठबंधन सरकार देश हित में नहीं: शिवसेना

आपको बता दें कि 231 मध्यप्रदेश विधानसभा में सरकार चलाने के लिए 116 का आकड़ा रहना चाहिए। 2018 में हुए किधान सभा में यहा किसी बी पार्टी को बहुमत नही मिली और कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। कांग्रेस को 113 सीटें मिली थी वहीं भाजपा को 109। कांग्रेस निर्दलिय(4), बसपा(2) और सपा(1) के साथ मिलकर सरकार चला रही है। 

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America