Madhya Pradesh: ‘शारीरिक संबंध बनाने से इनकार’ करने पर पति ने पत्नी की हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2026

इंदौर में 40 वर्षीय एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर इसलिए हत्या की क्योंकि वह पिछले आठ साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रही थी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में नौ जनवरी को 40 वर्षीय महिला की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि महिला का पति उसके शव को खुद शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय लेकर गया था और दावा किया था कि उसकी मौत अचानक रक्तचाप बढ़ने के कारण घर में सिर के बल गिरने से हुई है।

लालचंदानी ने बताया,‘‘महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने पर हमें पता चला कि उसकी मौत गला घोंटे जाने से हुई है।’’ उन्होंने कहा कि महिला के पति से सख्ती के साथ पूछताछ किए जाने पर वह टूट गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।

डीसीपी ने बताया,‘‘आरोपी पेशे से मिस्त्री है। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी पिछले आठ साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर रही थी। इस बात को लेकर उसने गुस्से में आकर पत्नी का गला घोंट दिया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया और हत्याकांड की विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Ajit Doval के बयान पर मचा सियासी घमासान, Mehbooba Mufti बोलीं– गरीब युवाओं को उकसाने की कोशिश कर रहे NSA

PM Modi का Gen Z पर बड़ा बयान, Young Leaders Dialogue में बोले- आपकी सफलता ही भारत की सफलता

Chai Par Sameeksha: क्या इस बार नहीं चल पायेगा Mamata Banerjee का खेला? इतनी परेशान क्यों है TMC?

Shaksgam Valley को लेकर भारत-चीन के बीच तनाव, CPEC के लिए निर्माण कार्य पर MEA की चेतावनी