मध्य प्रदेश पुलिस ने ट्रक से गुजरात ले जाई जा रही 1.1 करोड़ रुपये की शराब जब्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2023

शाजापुर। मध्य प्रदेश पुलिस ने शाजापुर जिले में ट्रक के जरिए हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब जब्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल ने बताया कि शाजापुर जिले की बेरछा पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक खेप मध्य प्रदेश से शराबबंदी वाले राज्य बिहार भेजी जा रही है, जिसके बाद बृहस्पतिवार को एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि ट्रक में ऑटो पार्ट्स के साथ 1.12 करोड़ रुपये मूल्य की भारत निर्मित विदेशी शराब के 558 कार्टन जब्त किए गए।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: पत्रकारों का मंत्रालय पर प्रदर्शन, आरोपी के खिलाफ मकोका लगाने की मांग

उन्होंने कहा कि पूछताछ में चालक ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर गुजरात जा रहा था। अधिकारी ने कहा कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा, हम उसके बयान की पुष्टि कर रहे हैं और नेटवर्क के तौर-तरीकों को जानने के लिए उससे पूछताछ कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना