Madhya Pradesh: पटरियों पर रील बनाते वक्त यात्री ट्रेन की चपेट में आकर दो लड़कों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2025

मध्यप्रदेश के देवास में मंगलवार को रेल पटरियों पर रील बना रहे दो नाबालिग लड़कों की यात्री ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने संवाददाताओं को बताया कि बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई इस घटना में जान गंवाने वाले लड़कों की पहचान आलोक (16) और सन्नी योगी (16) के रूप में हुई है।

चौरसिया ने बताया,‘‘मौके पर मौजूद लोगों ने हमें बताया कि दोनों लड़के पटरियों पर सोशल मीडिया के लिए बड़ी देर से रील बना रहे थे। इंदौर-बिलासपुर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि रील बनाए जाने के दौरान पास-पास स्थित दो समानांतर पटरियों पर एक साथ दो रेलगाड़ियां गुजरीं और इनमें से एक पटरी पर दोनों युवक इंदौर-बिलासपुर ट्रेन की चपेट में आ गए। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों लड़कों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है और उनकी मौत के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना

पड़ोस में ही हैं, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो...कंधार आतंकियों के चैलेंज का भारत ने दिया क्या जवाब, कितने ठोके, कितने बाकी?