Uttar Pradesh: फिर साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है माफिया अतीक अहमद, Dy CM ने कही यह बात

By अंकित सिंह | Apr 11, 2023

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज वापस लाया जाएगा। माफिया को नए सिरे से वारंट के साथ कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जाएगा। एक प्रभारी निरीक्षक और 30 कांस्टेबलों के साथ एक पुलिस दल शीघ्र ही प्रयागराज के लिए रवाना होने की उम्मीद है। अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंची है। हत्या के एक मामले में कोर्ट की सहमति के बाद पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट के तहत प्रयागराज ले जा रही है। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच अहमद को अहमदाबाद से उदयपुर और शिवपुर के रास्ते प्रयागराज ले जाया जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में रोडवेज बसों का किराया बढ़ा, टोल शुल्क बढ़ने से लिया गया फैसला


यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का पालन कर रहे हैं, अब उत्तर प्रदेश में अपराधी बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे मामले की निगरानी कर रही है, और हमारा उद्देश्य सख्त से सख्त सजा दिलाना है। धूमनगंज थाने में कुख्यात माफिया अतीक अहमद व उसके बेटे समेत 13 पर धारा 147 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूची में असद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, मौद और असलम भी शामिल हैं। 8 अप्रैल को एक वारंट बी जारी किया गया था, जिसके मुताबिक अतीक अहमद को एक हफ्ते के भीतर यानी 15 अप्रैल को इलाहाबाद कोर्ट के सामने पेश होना होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP MLA को अपशब्द कहने और धमकी देने के मामले में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


माफिया डॉन से राजनेता बने अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 28 मार्च को दोषी ठहराया था और उमेश पाल के अपहरण मामले में कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। यह अहमद की पहली सजा है, भले ही उसके खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हों। 2006 के अपहरण मामले में अपनी सजा के लिए, अतीक अहमद को लगभग 24 घंटे की लंबी सड़क यात्रा के बाद अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज लाया गया था। पूर्व लोकसभा सांसद को अदालत में पेशी के लिए अहमदाबाद से लाए जाने के बाद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया था।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव