माफिया बृजेश का मोदी को महिमामण्डित करना अनायास नहीं: अंसारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2016

बलिया। माफिया सरगना बृजेश सिंह के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श बताये जाने पर तंज करते हुए कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने आज कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बृजेश के संरक्षक हैं और उनका मोदी को महिमामण्डित करना अनायास नहीं है। अंसारी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि माफिया सरगना बृजेश का प्रधानमंत्री मोदी को महिमामण्डित करना और उन्हें अपना आदर्श बताना अनायास नहीं है।

 

बृजेश के केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से काफी पहले से बहुत मधुर रिश्ते हैं। राजनाथ ने ना सिर्फ बृजेश की कई मौकों पर मदद की है बल्कि उन्हीं के रहमोकरम पर बृजेश विधान परिषद के सदस्य बने हैं। मालूम हो कि माफिया सरगना और विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने मंगलवार को वाराणसी में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा तथा प्रधानमंत्री मोदी की खासी तारीफ की थी। जेल में बंद बृजेश पैरोल पर अपने परिवार में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे।

 

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गये सवाल पर अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को रोकना उनका मकसद है। चुनावी तालमेल को लेकर उनकी बसपा और सपा से भी बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि बसपा से जहां उसके नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सतीश मिश्र के जरिये बात हो रही है, वहीं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से पार्टी महासचिव रेवती रमण सिंह की पहल पर बातचीत हुई है। हालांकि अंसारी का झुकाव बसपा से तालमेल की तरफ ज्यादा ही रहा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के साथ की गयी वादाखिलाफी चुनाव में सपा को भारी पड़ सकती है जबकि बसपा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है।

 

राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल के अध्यक्ष आमिर रशादी के संयोजकत्व में बने 16 छोटे दलों के ‘राजनैतिक परिवर्तन महासंघ’ के बारे में अंसारी ने कहा कि उस गठजोड़ में शामिल दलों का चुनावी धरातल पर कोई वजूद नहीं है।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत