मैगी ने भारतीय बाजार में फिर से अपनी पकड़ बनाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2016

ज्यूरिख, नयी दिल्ली। वैश्विक खाद्य एवं पोषण फर्म नेस्ले ने आज कहा कि उसके उत्पाद मैगी नूडल्स ने भारतीय बाजार में फिर पकड़ बनाई है। उल्लेखनीय है कि 2015 में पांच महीने के प्रतिबंध के बाद मैगी नूडल्स को लगभग एक साल पहले भारतीय बाजार में दोबारा पेश किया गया था। नेस्ले ने एक बयान में कहा, ‘मैगी नूडल्स कारोबार ने बाजार हिस्सेदारी वापस हासिल की है जिससे भारत में हमारा कारोबार बढ़ा है। भारतीय बाजार में मैगी नूडल्स में सतत सुधार उत्साहित करने वाला है, किटकैट की अगुवाई में चाकलेट उत्पादों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।’

 

इस समय भारत में इंस्टेंट नूडल्स बाजार में नेस्ले की 57 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि विवाद और प्रतिबंध से पहले यह 75 प्रतिशत थी। भारत में इंस्टेंट नूडल्स बाजार अनुमानित 2,000 करोड़ रुपये का है जिसमें आईटीसी का यिप्पी, नेपाल के चौधरी समूह का वाइवाइ तथा पंतजलि नूडल्स अन्य प्रमुख उत्पाद हैं। एफएसएसएआई ने जून 2015 में मैगी नूडल्स पर रोक लगाई थी। हालांकि पांच महीने के प्रतिबंध के बाद पिछले साल नवंबर में नेस्ले इंडिया ने मैगी फिर भारतीय बाजार में पेश की। इसी साल नेस्ले इंडिया ने 25 नये उत्पाद पेश किए थे।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा