सस्ते घरों के लिए अलग पोर्टल लाएगी मैजिक ब्रिक्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2016

नयी दिल्ली। रीयल एस्टेट क्षेत्र में ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी मैजिक ब्रिक्स डॉट कॉम जल्द ही सस्ते घरों के लिए एक अलग पोर्टल लाएगी। इस परियोजना पर वह शहरी आवास मंत्रालय के साथ मिलकर कार्य कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर पई ने एक साक्षात्कार में भाषा से कहा, ‘‘हम शहरी आवास मंत्रालय के साथ मिलकर इस परियोजना पर कार्य कर रहे हैं। इस पोर्टल पर सस्ते किराये के घर और खरीदने वाले घरों को सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से उन्हें वित्तपोषण भी किया जा रहा है।’’

 

इस संबंध में ज्यादा जानकारी साझा नहीं करते हुए उन्होंने कहा कि शुरूआती चरण में इस पर 25 लाख रुपये से कम कीमत के आवासों और 10,000 रुपये से कम किराये वाले घरों को सूचीबद्ध किया जाएगा। बाद में इस मंच को वृहद स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस परियोजना के लिए उसे काफी मदद मिली है और इसे बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब

850 तबाही मचाने वाले सुपर किलर, दुश्मनों के खिलाफ भारतीय सेना की बड़ी तैयारी