पापुआ न्यू गिनी में 7.2 तीव्रता का भंकूप, जमीन से 127 किमी नीचे था केंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2019

पोर्ट मोरेस्बी। पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इसका केंद्र काफी गहराई में होने की वजह से किसी गंभीर जान-ओ-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र बुलोलो शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर जमीन से 127 किलोमीटर नीचे था। अंतरराष्ट्रीय समयनुसार यह सोमवार को रात नौ बजकर 15 मिनट पर आया। इसके झटके 250 किलोमीटर दूर स्थित राजधानी पोर्ट मोरेस्बी तक महसूस किए गए।

इसे भी पढ़ें: एमएसएमई क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग के अवसर तलाश रहा पपुआ न्यू गिनी

अधिकारियों ने बताया कि बड़े नुकसान की तुरंत खबर नहीं है और भूकंप की गहराई की वजह से सुनामी का खतरा भी नहीं है। बुलोलो पुलिस थाने के कमांडर निरीक्षक लियो केकस ने बताया कि हमें अब तक गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हम अब भी स्थिति को देख रहे हैं। भूकंप के केंद्र से 100 किलोमीटर दूर स्थित ले इलाके के निवासियों ने बताया कि भूकंप की वजह से सामान हिलने लगा और कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA