महाराष्ट्र के डोम्बिवली में इमारत का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2020

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बिवली में बृहस्पतिवार तड़के दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय रहते इमारत के निवासी बाहर निकल गए थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि डोम्बिवली के कोपर क्षेत्र में स्थित 42 साल पुरानी एक इमारत का एक हिस्सा तड़के साढ़े चार बजे ढह गया। अधिकारी ने कहा कि इमारत में लगभग 75 लोग रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई के मॉल में आग, निकटवर्ती इमारत से 3,500 लोगों को किया गया रेस्क्यू 

डोम्बिवली वार्ड अधिकारी भरत पवार ने कहा कि इमारत के निवासियों ने तड़के कुछ खम्भों के गिरने की तेज आवाज सुनी और वे इमारत से बाहर निकल गए। इसके बाद कुछ ही मिनटों के भीतर इमारत का एक हिस्सा ढह गया। उन्होंने कहा कि इमारत में कुल 18 परिवार रहते हैं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा, “निवासी समय रहते बाहर निकल गए और बच गए।” सूचना मिलने पर स्थानीय आपदाकर्मी और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि