महाराष्ट्र एटीएस ने आतंकवादी मामले में ठाणे में तलाशी अभियान चलाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2025

महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में सोमवार को ठाणे जिले में प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के एक पूर्व पदाधिकारी के आवास समेत कुछ जगहों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे ग्रामीण पुलिस के साथ एटीएस की एक टीम ने सुबह जिले के पडघा गांव में तलाशी की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

उन्होंने बताया कि एटीएस की टीम ने जिन परिसरों पर छापेमारी की, उनमें प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के पूर्व पदाधिकारी साकिब नाचन का आवास भी शामिल है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कुछ व्यक्तियों की पहचान की है और उसके अनुसार तलाशी की कार्रवाई जारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वहां (पडघा में) कुछ गड़बड़ तो नहीं है।’’

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2023 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ देश भर में की गई कार्रवाई के तहत ठाणे के पडघा में तलाशी की थी और नाचन सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर में हार गया था भारत... कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान, माफी मांगने से भी किया इनकार, BJP ने दिया तीखा जवाब

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे