Maharashtra: हिंगोली में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों और 150 भेड़ों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2023

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में बृहस्पतिवार तड़के पशुओं को ले जा रहे एक ट्रक की, टाइलों से लदे एक अन्य ट्रक से टक्कर होने पर चार लोगों और 150 भेड़ों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब चार बजे नांदेड़-कलमनुरी मार्ग पर मालेगांव फाटा में हुई। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा। कलमनुरी के पुलिस निरीक्षक वैजनाथ मुंडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भेड़ों को ले जा रहे ट्रक ने टाइलों से लदे एक अन्य वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नए संसद भवन का विवाद, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने को लेकर याचिका दायर

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में चार लोगों और 150 भेड़ों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति पशुओं को ले जा रहे ट्रक में सवार थे। अधिकारी ने कहा कि उसी ट्रक में यात्रा कर रहे एक अन्य व्यक्ति को चोटें आईं और उसे पड़ोसी जिले नांदेड़ के एक अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रकों को सड़क से हटा दिया और यातायात के लिए मार्ग खोल दिया।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana