सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नए संसद भवन का विवाद, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने को लेकर याचिका दायर

new Parliament
Creative Common
अभिनय आकाश । May 25 2023 12:43PM

राष्ट्रपति से उद्घाटन के लिए याचिका दायर की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए।

देश के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। लेकिन अब पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर पहुंच गया है। राष्ट्रपति से उद्घाटन के लिए याचिका दायर की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: New Parliament Row: गुलामी की मानसिकता से बाहर निकले, भारत आते ही PM मोदी ने विरोधियों को दिया साफ संदेश

लाइव लॉ इंडिया के अनुसार, याचिकाकर्ता ने कहा कि लोकसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करके संविधान का उल्लंघन किया है। याचिका में कहा गया है कि राष्ट्र के मुखिया राष्ट्रपति को न बुलाना गलत है। इस बीच, 28 मई को देश भर के प्रमुख विपक्षी दलों द्वारा दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन की घोषणा की गई है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की अचानक बिगड़ी तबीयत, सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  कहा कि 28 मई को संसद के नए भवन के उद्घाटन के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है और वे “अपने विवेक के अनुसार फैसला करेंगे”। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब 19 विपक्षी दल इस कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़