महाराष्ट्र सरकार करों में कटौती करके राहत प्रदान कर सकती है : देवेंद्र फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2021

मुम्बई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि राज्य में एमवीए सरकार ईंधन के दाम में वृद्धि के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है जबकि वह करों में कटौती करके राहत प्रदान कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रति लीटर पेट्रोल पर केंद्र द्वारा लगाये गये कर 70 रूपये तक होते हैं और यह राशि विभिन्न तरीकों से राज्यों को दे दी जाती है तथा राज्य द्वारा लगाया गया शुल्क 27 रूपये तक होता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार जो शुल्क लगाती है, उसे वह घटा सकती है और आम आदमी को राहत दे सकती है।’’

इसे भी पढ़ें: मार्च में फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि, भारत के छ राज्यों में पैर पसार रहा वायरस

जब उनसे प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले द्वारा ईंधन के बढ़ते दाम के विरूद्ध साईकिल रैली निकाले जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शायद वह ‘‘ईंधन पर कर कटौती का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हों क्योंकि करों की कटौती की चर्चा चल रही है।’’ भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी एमवीए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर काटे जा रहे बिजली कनेक्शन के विरूद्ध आवाज उठाएगी क्योंकि इससे लोगों खासकर किसानों को बड़ी परेशान हो रही है।

प्रमुख खबरें

इंडी अलायंस वाले पीएम की कुर्सी भी बांट लेंगे, Amit Shah बोले- बिहार में जाति की राजनीति खत्म करने के लिए मोदी सरकार जरूरी

Amethi Parliamentary Seat: स्मृति ईरानी ने भरा नामांकन, 1 मई को राहुल गांधी भर सकते हैं पर्चा!

June के अंत तक करीब 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी की जाएगी : खान सचिव

Andhra Pradesh Election: जगन मोहन रेड्डी घोषणापत्र पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, बताया लोगों के साथ धोखा