यातायात पर नजर रखने को ड्रोन तैनात करेगी महाराष्ट्र सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2016

मुंबई। यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहनों पर निगरानी रखने, उनकी पहचान करने और उन पर नियंत्रण रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार ड्रोन के इस्तेमाल पर विचार कर रही है। गृह राज्यमंत्री (शहरी) दीपक केसरकर ने बताया कि शुरुआत में ड्रोन को प्रायोगिक तौर पर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर तैनात किया जाएगा। इस बाबत हफ्ते की शुरुआत में गृह मंत्रालय और महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई थी। इसमें केसरकर और पीडब्ल्यूडी मंत्री (उपक्रम) एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए थे।

 

केसरकर ने कहा कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे ‘‘मौत का जाल’’ बन गया है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। केसरकर ने कहा, ‘‘अनुशासनहीनता और खराब ढंग से वाहन चलाने के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। हम इस पर नियंत्रण इसलिए नहीं रख सकते क्योंकि एक्सप्रेस वे लंबा है और निगरानी रखने के लिए हमारे पास पर्याप्त पुलिसकर्मी नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की अपनी सीमाएं हैं इसलिए ड्रोन के इस्तेमाल पर विचार किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘समूचे एक्सप्रेस वे पर सीसीटीवी नहीं लगाए जा सकते इसलिए वहां ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।’’

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली के खराब AQI पर बोले परवेश वर्मा, प्रदूषण एक साल की समस्या नहीं है, हम 11 साल के...

बुरा दौर पीछे छूटा...इंडिगो के CEO ने कर्मचारियों को भेजा इंटरनल मैसेज, जानें क्या कहा?

Ram Sutar: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम सुतार का निधन, PM Modi ने जताया दुख

Modi सरकार चाहती तो हमें घुटनों पर ला सकती थी, मगर उन्होंने ऐसा करने की बजाय हमें भरपूर मदद दीः Omar Abdullah