महाराष्ट्र: नागपुर में पत्नी से विवाद के बाद व्यक्ति ने ससुर की चाकू मारकर हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2025

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने ससुर की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम बुटीबोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरखेड़ी गांव में हुई।

अधिकारी के अनुसार, आरोपी पंकज देवराओ गजभिये (30) ने अपने ससुर अरुण ध्यानदेव भगत (65) पर तेजधार हथियार से हमला किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गजभिये की पिछले साल भगत की बेटी से शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनके रिश्ते में घरेलू हिंसा के चलते तनाव बना हुआ था।

अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि शुक्रवार सुबह आरोपी ने अकोली स्थित अपने घर पर पत्नी की पिटाई की जिसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी।

उन्होंने कहा कि इसके बाद भगत अपनी बेटी को अपने साथ ले गए। पुलिस के अनुसार, इससे नाराज आरोपी बोरखेड़ी स्थित उनके घर पहुंचा और भगत पर हमला कर दिया। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत

Yearly Horoscope 2026: 2026 का महा राशिफल, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल, सफलता या नुकसान

मैदान पर घायल हुए स्टार क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी, स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा