Maharashtra के मंत्री को नक्सलियों का धमकी भरा पर्चा मिला, पुलिस ने शुरू की जांच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2023

पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मिले एक पर्चे में कथित नक्सलियों ने राज्य के खाद्य एवं औषधि मंत्री धर्मरावबाबा अत्राम को धमकी दी है। अत्राम नक्सल प्रभावित जिले में अहेरी से विधायक हैं।

पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के श्रीनिवास के पर्चे में अत्राम और उनके रिश्तेदारों पर सुरजागढ़ इस्पात परियोजना का एजेंट होने का आरोप लगाया गया है और लोगों से उनका विरोध करने की अपील की गई है।

इसमें मंत्री को जनविरोधी कार्य बंद करने की चेतावनी भी दी गई है। अत्राम ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि सुराजगढ़ परियोजना हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करती है और इससे जिले में विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि वह ऐसी धमकियों पर ध्यान नहीं देते। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत