महाराष्ट्र : महिला की हत्या के आरोप में नाबालिग लड़का गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

महाराष्ट्र के जालना में पुलिस ने 41 वर्षीय एक महिला की हत्या के मामले में एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मीरा उर्फ ​​संध्या बोंडारे की 25 मार्च को जालना तहसील के अंतरवाली टेंभी गांव में उसके खेत में पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला ने पड़ोस के एक लड़के को डांटा था क्योंकि वह नहर से उसके खेतों तक आने वाला पानी रोक रहा था। एक बार तो गुस्से में आकर महिला ने लड़के (13) का मोबाइल फोन पानी में फेंक दिया था।

इसी बात को लेकर लड़के ने 25 मार्च की दोपहर को पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। तब महिला अपने खेत में सो रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़के ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे

ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए व्यवहार में बदलाव आवश्यक: President Murmu