Maharashtra: मुंबई ATS ने अवैध दस्तावेजों के साथ चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, कोर्ट ने हिरासत में भेजा

By अंकित सिंह | Jun 11, 2024

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने भारतीय पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों का उपयोग करने के आरोप में चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिए लंबे समय से मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे थे। एक गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की जुहू इकाई ने हाल ही में उन्हें गिरफ्तार किया। वे कई साल पहले अवैध रूप से देश में दाखिल हुए थे। एटीएस के मुताबिक, गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान रियाज हुसैन शेख (33), सुल्तान सिद्धियाउ शेख (54), इब्राहिम शफीउल्ला शेख (44) और फारूक उस्मानगानी शेख (39) के रूप में हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: आतंकी हमले के बाद कश्मीर पुलिस एक्टिव, Amarnath Yatra से पहले लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा


एटीएस ने चारों आरोपियों को मझगांव कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चौथे आरोपी को 14 जून तक एटीएस की हिरासत में भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि एटीएस की जांच में पता चला कि इन बांग्लादेशियों ने भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के लिए खुद को गुजरात के सूरत का निवासी बताते हुए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था. यह भी पता चला है कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारतीय नागरिक बनकर विदेश में काम कर रहे हैं

 

इसे भी पढ़ें: कन्नड़ अभिनेता Darshan Thoogudeepa और उनकी पत्नी Pavithra Gowda को हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया


जांच से यह भी पता चला है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के अलावा, यह पता चला है कि पांच और लोगों ने इसी तरह पासपोर्ट प्राप्त किया था और उनमें से एक फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ काम करने के लिए सऊदी अरब भाग गया था। एटीएस की जांच में यह भी पता चला कि इनमें से कुछ ने इन पासपोर्ट की मदद से हालिया लोकसभा चुनाव में मतदान किया था। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या वे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। महाराष्ट्र एटीएस गिरफ्तार बांग्लादेशियों के सांठगांठ के बारे में जानकारी निकाल रही है। 

प्रमुख खबरें

Indian Pickleball League: चेन्नई सुपर वॉरियर्स लगातार चौथी जीत के साथ प्लेऑफ में

शादी की उम्र न हुई हो, तब भी लिव-इन’ में रह सकते हैं बालिग: राजस्थान उच्च न्यायालय

Amrita Shergil Death Anniversary: देश की सबसे महंगी चित्रकार थीं अमृता शेरगिल, विवादों से था पुराना नाता

SIR का आंकड़ा प्रकाशित करे, BLOs पर जानलेवा दबाव न डाला जाए : Akhilesh Yadav