आतंकी हमले के बाद कश्मीर पुलिस एक्टिव, Amarnath Yatra से पहले लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

amar nath yatra
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 11 2024 2:39PM

सोमवार को यहां आयोजित बैठक में इस महीने के अंत में मनाए जाने वाले मेला खीर भवानी और ईद-उल-अजहा के त्योहारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में रेंज डीआईजी, जिला एसएसपी और पीसीआर कश्मीर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

जम्मू में रविवार को रियासी में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद हर वर्ष होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर भी काफी चिंताएं उठने लगी है। इस हमले के बाद अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। श्री अमरनाथ जी यात्रा (संजय)-2024) 29 जून को मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के दोहरे मार्गों से शुरू होने वाली है।

सोमवार को यहां आयोजित बैठक में इस महीने के अंत में मनाए जाने वाले मेला खीर भवानी और ईद-उल-अजहा के त्योहारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में रेंज डीआईजी, जिला एसएसपी और पीसीआर कश्मीर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। जिला पुलिस प्रमुखों ने आईजीपी कश्मीर को समग्र सुरक्षा परिदृश्य के बारे में जानकारी दी और आगामी कार्यक्रमों के लिए तैयारियां की गईं। एसएसपी गांदरबल ने 13 जून को मनाए जाने वाले आगामी खीर भवानी मेले के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मेला खीर भवानी उत्सव गंदेरबल जिले के अलावा कश्मीर घाटी के विभिन्न मंदिरों में भी मनाया जाएगा। कानून एवं व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं की समग्र सुरक्षा सुनिश्चित करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। आगामी ईद-उल-अजहा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर भी सभी सहभागी अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। आईजीपी कश्मीर ने अधिकारियों को ड्रोन और सीसीटीवी का उपयोग करके असामाजिक/राष्ट्र-विरोधी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और चौबीसों घंटे नाका/कटऑफ प्वाइंट स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशिष्ट खुफिया जानकारी जुटाकर तथा सभी जिलों में CASO/आतंकवाद-विरोधी अभियानों को तेज करके आतंकवाद-रोधी ग्रिड को बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़