मृतक अभिनेता के शव की फोटो शेयर करने को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने जारी की चेतावनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2020

मुम्बई। महाराष्ट्र पुलिस के साइबर विभाग ने लोगों से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें ऑनलाइन साझा ना करने की अपील की है। अभिनेता ने मुम्बई के बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली थी। साइबर विभाग ने इसे ‘‘ निराशजनक कार्रवाई’’ करार देते हुए कहा कि ऐसी तस्वीरें साझा किए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। अभिनेता (34) के निधन की खबर आते ही उनके शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी,जिसे साइबर विभाग ने गलत ठहराया। 

इसे भी पढ़ें: प्रमोद सावंत सरकार को समर्थन देकर राजनीतिक भूल की: विजय सरदेसाई

विभाग ने रविवार रात ट्वीट किया, ‘‘ महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सोशल मीडिया पर एक निराशाजनक कार्रवाई देखी जिसमें मृतक सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें साझा की जा रही थीं, जो कि बेहद गलत है।’’ उसने कहा, ‘‘ ऐसी तस्वीरें साझा करना कानूनी दिशा-निर्देशों और अदालत के आदेश के खिलाफ है और ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।’’ साइबर विभाग ने लोगों से ऐसी तस्वीरें साझा ना करने की अपील करते हुए कहा कि जो तस्वीरें साझा की जा चुकी हैं उन्हें हटाया जाए। उसने कहा, ‘‘ इस डिजिटल युग में हम जो भी पढ़ते हैं या देखते हैं उसकी पुष्टि किए जाने की जरूरत है और हम सभी को उसे आगे साझा करने से पहले सतर्क रहना चाहिए।’’ पुलिस का कहना है कि अभिनेता के घर से कोई पत्र नहीं मिला है। वहीं पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच में कुछ संदिग्ध निकलकर नहीं आया है।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय

Stone Work Toe Ring Designs: पैर दिखेंगे बेहद हसीन, स्टोन वर्क वाली ये बिछिया लगाएंगी आपके लुक में चार चांद

भारत को जानो, भारत को मानो! आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य की किताब कराती है भारतबोध: प्रो.संजय द्विवेदी

Best Winter Vacation Trip: दक्षिण भारत के 5 हिल स्टेशन, सर्दियों में बनाइए यादगार छुट्टियां, महिलाओं के लिए खास