Maharashtra Politics: उपमुख्यमंत्री बनने के बाद Ajit Pawar ने बताया क्यों लिया ये फैसला

By रितिका कमठान | Jul 02, 2023

महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार का दिन बेहत उलटफेर भरा रहा। यहां महाराष्ट्र में अब अजित पवार भी महाराष्ट्र सराकर में शामिल हो गए है। अजित पवार ने सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उन्होंने अपने ट्विटर बायो में भी उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र को जोड़ दिया है। वहीं इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता भी की है।

 

इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने एनसीपी के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला लिया। हमने शपथ ली और अगले विस्तार में कुछ अन्य मंत्रियों को जोड़ा जाएगा। महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस दौरान कहा कि आज हमने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और मंत्री पद की शपथ ली है। विभागों पर बाद में चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हमने सोचा कि हमें विकास करने के लिए समर्थन करना चाहिए।

 

महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजित पवार का कहना है, "अभी कई लोग आलोचना करेंगे जो हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। महाराष्ट्र के विकास के लिए ही हमने ये फैसला किया है। हमारे ज्यादातर विधायक हमारे इस फैसले से संतुष्ट हैं। हमने एनसीपी पार्टी के साथ इस सरकार को समर्थन दिया है। हम सभी चुनाव एनसीपी के नाम पर ही लड़ेंगे।"

 

उन्होंने कहा कि पहले नागालैंड में NCP के 7 विधायक थे और पार्टी के फैसले पर सभी विधायक बीजेपी के साथ चले गए। अगर हम नागालैंड में बीजेपी के साथ जा सकते हैं तो यहां भी बीजेपी के साथ क्यों नहीं जा सकते। हम महाराष्ट्र की भलाई के लिए सब कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो सका क्योंकि वे देश से बाहर हैं लेकिन मैंने उन सभी से बात की और वे हमारे फैसले से सहमत हुए। 

 

इन नेताओं ने ली शपथ
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल रमेश बैस ने जहां अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, वहीं राकांपा के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव अत्राम, अनिल पाटिल और संजय बनसोडे शामिल हैं। राजभवन में मौजूद महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि अजित पवार ने निचले सदन में विपक्ष के नेता (एलओपी) के पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। 

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार