Maharashtra: सस्पेंस बरकरार! शिंदे ने फडणवीस को बधाई तो दे दी पर ये नहीं बताया कि खुद शपथ लेंगे या नहीं

By अंकित सिंह | Dec 05, 2024

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को मनोनीत मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी। हालांकि, सस्पेंस बरकरार रखते हुए, शिवसेना प्रमुख ने यह खुलासा नहीं किया कि वह नए मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं। देवेन्द्र फडणवीस गुरुवार 5 दिसंबर को मुंबई आजाद मियां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह, आज सिर्फ Devendra Fadnavis, दो डिप्टी CM शिंदे और पवार लेंगे शपथ


समारोह में राकांपा नेता अजित पवार समेत दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे। हालाँकि, अभी तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले नए महायुति मंत्रालय का हिस्सा होंगे या नहीं। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा। मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे इस सरकार में हमारे साथ शामिल होने का अनुरोध किया, क्योंकि यह महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है। हम महाराष्ट्र के लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Devendra Fadnavis swearing-in| एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के भावी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी


एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में महायुति सरकार के ढाई साल पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि मैं ढाई साल पूरे होने से बहुत खुश हूं। हमारी सरकार--महायुति सरकार--हम तीनों और हमारी टीम द्वारा पिछले 2.5 वर्षों में किया गया काम उल्लेखनीय है। यह इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। हमें ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने पर गर्व है।' जब एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि क्या वह गुरुवार को शपथ लेंगे तो उन्होंने पत्रकारों से शाम तक इंतजार करने को कहा. अजित पवार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, ''हमें शिंदे के बारे में शाम तक पता चल जाएगा, लेकिन मैं इसे (शपथ) लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा।''

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी