Devendra Fadnavis swearing-in| एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के भावी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी

devendra2
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Dec 5 2024 10:15AM

इसी बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत देवेंद्र फडणवीस को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी। शिवसेना प्रमुख ने यह नहीं बताया कि वह नए मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं, जिससे सस्पेंस बरकरार है।

कई अटकलों के बाद अब पांच दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस फिर से सत्ता संभालने वाले है। इसी बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत देवेंद्र फडणवीस को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी। हालांकि, शिवसेना प्रमुख ने यह नहीं बताया कि वह नए मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं, जिससे सस्पेंस बरकरार है।

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस गुरुवार 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले है। इस समारोह में एनसीपी नेता अजित पवार समेत दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ ले रहे है। हालांकि, अभी तक इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली नई महायुति सरकार का हिस्सा होंगे या नहीं।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा। मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे इस सरकार में शामिल होने का अनुरोध किया, क्योंकि यह महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है...हम महाराष्ट्र के लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे।" एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में महायुति सरकार के ढाई साल के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया।

एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं ढाई साल पूरे होने पर बहुत खुश हूं। हमारी सरकार - महायुति सरकार - हम तीनों और हमारी टीम ने पिछले 2.5 वर्षों में जो काम किया है, वह उल्लेखनीय है। इसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। हमें ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने पर गर्व है।" जब पत्रकारों ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि क्या वे गुरुवार को शपथ लेंगे, तो उन्होंने शाम तक इंतजार करने को कहा। इस पर अजित पवार ने बीच में ही टोकते हुए कहा, "हमें शाम तक शिंदे के बारे में पता चल जाएगा, लेकिन मैं शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा।" 

All the updates here:

अन्य न्यूज़