Maharashtra: रसायन से भरा टैंकर पालघर में पलटा, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2024

महाराष्ट्र के पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रसायन से भरा एक टैंकर पलट गया जिससे यातायात करीब चार घंटे तक बाधित रहा।अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि महालक्ष्मी-विवलवेडे गांव के पास बुधवार शाम करीब सात बजे हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि टैंकर पड़ोसी राज्य गुजरात के वापी से पालघर के बोइसर जा रहा था। उन्होंने कहा कि वाहन के पलटने से रसायन सड़क पर फैल गया। स्थानीय पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क पर फैले रसायन पर पानी का छिड़काव किया। बाद में टैंकर को सड़क से हटा दिया गया।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत