Maharashtra: भाजपा नेता नवनीत राणा के घर में हुई चोरी, नौकर पर लगा आरोप

By रितिका कमठान | May 15, 2024

महाराष्ट्र में बीजेपी लोकसभा सांसद और अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार उनके घर पर चोरी हो गई है। उनके फ्लैट से दो लाख रुपये नकद गायब हो गए है। चोरी की शिकायत नवनीत राणा के पति रवि राणा ने की है। इस शिकायत में उनके नौकर अर्जुन मुखिया के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है। मूल रूप से अर्जुन मुखिया बिहार का रहने वाला है। मुंबई के खार स्थित घर से दो लाख रुपये चुराने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है।

 

इस संबंध में नवनीत राणा के पति रवि राणा जो खुद अमरावती से निर्दलीय विधायक है। उनके निजी सहायक संदीप सासे ने पुलिस शिकायत की है। इस शिकायत के अनुसार राणा घरेलू खर्चों के लिए पैसे देते हैं जो कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ उनके फ्लैट के बेडरूम में रखी एक अलमारी में इन्हें रखा जाता है। इस अलमारी की चाबी एक हैंगर पर रखी होती है। फरवरी में रवि राणा ने सासे को घर खर्च के लिए दो लाख रुपये दिए थे। सासे ने इस राशि को बेडरूम की अलमारी में रखा था। हालांकि अब सासे नहीं है और ना ही पैसे दिख रहे है।

प्रमुख खबरें

गाड़ी में बिठाया और ले पहुंचे म्यूज़ियम, PM मोदी के लिए ड्राइवर बने क्राउन प्रिंस

दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे का कहर, 250 उड़ानें रद्द, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

Dhanu Sankranti 2025: साल की अंतिम संक्रांति आज, जानें धनु संक्रांति पर कैसे करें सूर्य देव को प्रसन्न, क्या है महत्व

गृह मंत्री अमित शाह से मिले भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, जानें क्या हुई बात