Maharashtra : दुष्कर्म के मामले की धमकी दे बिल्डर से उगाही करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2023

महाराष्ट्र के पालघर में कथित तौर पर ब्लैकमेल और उगाही में लिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ी एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वालिव थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जयराज रणावरे ने बताया कि करीब दो साल पहले वसई में एक बिल्डर के मकान में किराए पर रहने वाली एक महिला ने मकानमालिक पर उसे गर्भवती करने का आरोप लगाया और धमकी दी कि अगर उसने उसे एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो वह उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराएगी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला और उसके दो सहयोगियों ने बिल्डर से कुछ वक्त पहले कथित तौर पर 19.70 लाख रुपये ऐंठे थे। अधिकारी ने बताया, “एक अन्य आरोपी ने बिल्डर को मुंबई के अंधेरी ईस्ट में एक जमीन का सौदा कराने का लालच देकर उससे 24 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद आरोपियों ने बिल्डर से यह दावा करते हुए 17.80 लाख रुपये ऐंठ लिए कि वसई में उसकी संपत्ति रेलवे कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की जाएगी जिसकी एवज में वह उसे मुआवजे के रूप में 25 करोड़ रुपये दिलवा सकते हैं।”

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, उगाही और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद नफीज हामिद शेख (39), मनीष सेठ (48) और साहिबा बख्शी उर्फ नीतू पांडे (29) को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी के मुताबिक, शेख को भिवंडी से, सेठ को गुजरात के सूरत से और पांडे को राजस्थान के श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया गया।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील