Maharashtra: Manoj Jarange के गांव में पथराव के बाद दो लोग हिरासत में लिए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2024

मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे के महाराष्ट्र के बीड जिले स्थित गांव में कुछ लोगों द्वारा नारेबाजी और पथराव किए जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और 15-20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मटोरी गांव में यह घटना बृहस्पतिवार रात को हुई, जिसके बाद इलाके में शांति बनाए रखने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल की एक टुकड़ी को वहां तैनात किया गया।

उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के आंदोलनकारियों लक्ष्मण हाके और नवनाथ वाघमारे की रैली में भाग लेने के लिए आसपास के गांवों के कुछ लोग रात में आठ बजे के आसपास मटोरी गांव से गुजर रहे थे, तभी वहां कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद बस अड्डे के पास पथराव हुआ।

उन्होंने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसने नारेबाजी शुरू की और किसने पथराव किया। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में बढ़ते तनाव के बीच पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दो लोगों को हिरासत में लिया।

उन्होंने बताया कि बीड जिले के चकलांबा पुलिस थाने में 15-20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मटोरी गांव में स्थिति नियंत्रण में है। राज्य में मराठा आरक्षण मुद्दे को केंद्र में लाने वाले जरांगे कुनबी को मराठा समुदाय के सदस्यों के ‘सगे सोयरे’ (रक्त संबंधी) के तौर पर मान्यता देने वाली मसौदा अधिसूचना को लागू करने की मांग कर रहे हैं।

कुनबी कृषक समुदाय है और ओबीसी के अंतर्गत आता है। जरांगे की मांग है कि कुनबी का प्रमाणपत्र मराठा समुदाय के सभी सदस्यों को जारी किया जाए ताकि उन्हें भी आरक्षण का लाभ प्राप्त करने की अर्हता मिल सके।

ओबीसी कार्यकर्ता हाके और वाघमारे ने मराठा समुदाय को कुनबी प्रमाण पत्र जारी करने की जरांगे की मांग का विरोध किया है और कहा है कि राज्य सरकार को ऐसा कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए जिससे ओबीसी प्रभावित हो। मनोज जरांगे ने पिछले सप्ताह राज्य सरकार पर मराठा और ओबीसी समुदायोंके बीच तनाव पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाया था।

प्रमुख खबरें

Indian Pickleball League: चेन्नई सुपर वॉरियर्स लगातार चौथी जीत के साथ प्लेऑफ में

शादी की उम्र न हुई हो, तब भी लिव-इन’ में रह सकते हैं बालिग: राजस्थान उच्च न्यायालय

Amrita Shergil Death Anniversary: देश की सबसे महंगी चित्रकार थीं अमृता शेरगिल, विवादों से था पुराना नाता

SIR का आंकड़ा प्रकाशित करे, BLOs पर जानलेवा दबाव न डाला जाए : Akhilesh Yadav