By अभिनय आकाश | Mar 06, 2022
उत्तर प्रदेश में छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। सात मार्च को आखिरी तरण के 54 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ चुनावी समर में उतरने वाले सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर इस बार विरोधी खेमे में हैं और बीजेपी के प्रति खासा हमलावर भी हैं। लेकिन अब उनकों लेकर को लेकर बीजेपी की तरफ से भी तीखे बयान सामने आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने ओमप्रकाश राजभर पर वाराणसी में जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ओम प्रकाश राजभर तो चुनाव हार ही रहे हैं बल्कि उनके बेटे को भी पराजय का मुंह देखना पड़ेगा।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने आज वाराणसी में ओपी राजभर पर जमकर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि कल सातवें चरण के 53 सीटों पर मतदान होगा, 2017 में इन सीटों में 38 सीटों पर बीजेपी व गठबंधन पार्टी विजयी रही थी। 2017-22 में यहां विकास के कई काम हुए हैं जिसे जनता सराह रही है। ओम प्रकाश राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वे वहीं पहुंच जाएंगे। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर तो चुनाव हार ही रहे हैं उनका बेटा भी पराजित होगा।
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होनी है। इनमें आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र शामिल हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की इन 54 सीटों में बीजेपी और सहयोही दलों को 36 सीटें प्राप्त हुईं थीं। वहीं समाजवादी पार्टी को 11, बसपा को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर कामयाबी हासिल हुई थी। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उस वक्त बीजेपी के साथ सुभासपा और अपना दल (एस) भी चुनावी मैदान में थी। जहां सुभाषपा को तीन सीटें मिली थीं वहीं अपना दल (एस) के खाते में चार सीटें गई थीं। वहीं बीजेपी को सबसे अधिक 29 सीटें प्राप्त हुई थीं।